पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में बैंक ने 365.37 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया था. कोरोना काल में पब्लिक सेक्टर के इंडियन बैंक को 369.26 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है.
बैंक ने बताया कि जून में समाप्त पहली तिमाही में लाभ एक प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 369.26 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. पब्लिक सेक्टर के इंडियन बैंक ने विलय के बाद पहली बार तिमाही नतीजे जारी किए हैं. इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में बैंक ने 365.37 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया था.
बैंक के मुताबिक इस तिमाही के दौरान उसकी कुल आय लगभग दोगुना होकर 11,446.71 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 5,832.12 करोड़ रुपये थी.
आपको बता दें कि एक अप्रैल, 2020 से इलाहाबाद बैंक का इंडियन बैंक में विलय हो चुका है. बैंक ने कहा कि अप्रैल-जून, 2019 तिमाही और जनवरी-मार्च, 2020 की तिमाही के आंकड़ें विलय से पहले के हैं, ऐसे में चालू तिमाही के आंकड़ों की तुलना उनसे नहीं की जा सकती.
मूल्य के हिसाब से बैंक का सकल एनपीए बढ़कर 39,965.02 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले समान तिमाही में 13,511.21 करोड़ रुपये था. जून तिमाही के दौरान बैंक की सकल गैर-निष्पादित आस्तियां (एनपीए) बढ़कर 10.90 प्रतिशत हो गईं, जो एक साल पहले समान तिमाही में 7.33 प्रतिशत थीं.