राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि। राजधानी भोपाल में 4 मार्च को भी नर्मदा लाइन से जुड़े 125 से ज्यादा इलाकों में पानी की सप्लाई नहीं होगी। नगर निगम नर्मदा जलप्रदाय परियोजना अंतर्गत अहमदपुर पंप हाउस में 400 एमएम व्यास के क्षतिग्रस्त वॉल्व पंपों को सुधारेगा। इस वजह से निगम पानी की सप्लाई नहीं कर पाएगा। इन इलाकों में 3 मार्च को भी पानी की सप्लाई नहीं हुई। इस कारण बड़ी आबादी को पानी के लिए तरसना पड़ा।
शहर के करीब 40% हिस्से में नर्मदा का पानी सप्लाई होता है। नगर निगम के अफसरों का कहना है कि वॉल्व खराबी के कारण गुरुवार को पानी सप्लाई नहीं हो सका। हालांकि, कुछ इलाकों में टैंकरों के जरिए पानी पहुंचाया गया। शुक्रवार को वॉल्व सुधार के चलते सप्लाई नहीं होगी। इसलिए इस दिन भी टैंकरों से जलापूर्ति करेंगे। राजधानी में कोलार, नर्मदा और केरवा लाइन से पानी की सप्लाई की जाती है। कोलार के बाद नर्मदा लाइन के जरिए सबसे ज्यादा घरों में पानी पहुंचाया जाता है। ( जोन- 3, जोन- 6, जोन- 8, जोन-9, जोन- 10, जोन- 11, जोन- 12, जोन-13, जोन-14, जोन-16, जोन-19 ) भोपाल के इन इलाकों में नहीं होगी सप्लाई ।