राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि। आप भी भारत संचार निगम लिमिटेड की 4जी सर्विस का इंतजार कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर नहीं है। BSNL की 4G सर्विस के लिए पहले कहा गया था कि 2022 के अंत इसे रोलआउट कर दिया जाएगा लेकिन अब कहा जा रहा है कि BSNL की 4जी सर्विस अगले साल लॉन्च होगी। एक रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि BSNL की 4जी सर्विस के लिए 18 से 24 महीने तक का इंतजार करना पड़ सकता है।
इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक 4जी और 5जी सर्विस के लिए BSNL ने TCS के साथ साझेदारी की है। यह भी कहा जा रहा है कि भले ही अभी BSNL के 4जी नेटवर्क का अता-पता नहीं है लेकिन 5जी नेटवर्क तैयार है और इसकी टेस्टिंग भी चल रही है। बता दें कि जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया जैसी निजी कंपनियों के आगे सरकारी कंपनी BSNL की हालत बहुत ही खराब हैं। निजी कंपनियां जहां 5जी लॉन्च करने के आखिरी चरण में हैं, वहीं BSNL 4जी की लॉन्चिंग के लिए ही तरस रही है। 5जी नेटवर्क में भी इस बार बड़ी टक्कर होने वाली है। रिलायंस जियो ने जहां साल 2014 में सीधे 4जी के साथ शुरुआत की थी, वहीं अडानी ग्रुप 5जी नेटवर्क के साथ टेलीकॉम मार्केट में एंट्री के लिए तैयार है। 26 जुलाई को होने वाली 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी में भी अडानी ग्रुप शामिल होगा।