राष्ट्र आजकल / जीतेन्द्र सेन / बैरसिया / जनपद पंचायत बैरसिया के अंतर्गत 110 ग्राम पंचायतें हैं उनमें 77 ग्राम पंचायतों में प्रधानमंत्री आवास योजना के मकानों के निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है। उनमें एक साथ हितग्राहियों का गृह प्रवेश कार्यक्रम मंगलवार को संपन्न होगा जनपद पंचायत बैरसिया के सीईओ दिलीप कुमार जैन ने बताया कि जनपद की आदर्श ग्राम पंचायत खजुरिया रामदास में क्षेत्रीय विधायक विष्णु खत्री के शुभ हाथों से पीएम आवास योजना के हितग्राहियों को तिलक लगाकर एब पुष्प मालाएं पहनाकर गृह प्रवेश कराया जाएगा। लंबे समय से के आवासों में रहने का सपना संजोए बैठे हितग्राहियों के लिए यह बड़ा खुशी का अवसर है जनपद सीईओ जैन ने बताया कि प्रदेश में कार्य कर रही अक्षय पात्र संस्था द्वारा आवास योजना में जिन हितग्राहियों के यहा गृह प्रवेश होना है उन्हें गृह प्रवेश के एक दिन पहले अक्षय पात्र संस्था द्वारा राशन किट वितरण किए गए इस राशन किट में 25 दिन के भोजन की राशन सामग्री शामिल है जिसमें हितग्राही पीएम आवास में पहुंचने के बाद पक्का स्वादिष्ट पकवान तैयार कर परिवार सहित पक्के मकान में आराम से बैठकर पूरे परिवार के साथ पूड़ी पकवान का आनंद ले सकेंगे और गृह प्रवेश का उत्सव मनाएंगे