जनता तक बीजेपी की असलियत पहुँचाने की नीति से उपचुनाव (By-Election) वाली सीटों पर मध्यप्रदेश कांग्रेस (Congress) की द्वारा घर-घर तक बीजेपी सरकार की विफलता और कांग्रेस सरकार की उपलब्धियों को पहुंचाया जाए.
भोपाल: कांग्रेस (Congress) ने बीजेपी (BJP) का जवाब देने के लिए जवाबी प्लान तैयार कर लिया है. कांग्रेस (Congress) पार्टी अपने काम का ब्यौरा जनता के सामने पेश करेगी. ये ब्योरा उसके एक्सपर्ट ने तैयार किया है. वो बीजेपी के 15 साल के शासन का जवाब अपने 15 महीने के सुशासन के काम गिनाकर देगी.
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में भले ही उप चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं हुआ हो, लेकिन प्रदेश की सियासी दौड़ में एक दूसरे को पछाड़ने के लिए बीजेपी और कांग्रेस ने पूरा दमखम लगाना शुरू कर दिया है.
भाजपा की विफलताओं का सिलसिले-वार ब्यौरा जनता को देगी पार्टी. कांग्रेस ने उपचुनाव में बीजेपी की विफलताओं को मुद्दा बनाने की ठान ली. उसने बीजेपी के 15 साल के शासन की खामियां ढूंढ ली हैं.
पार्टी ने अपने एक्सपर्ट की मदद से 50 बिंदुओं का ड्राफ्ट तैयार किया है. इसे पंपलेट, ब्रोशर और सोशल मीडिया के जरिए जनता के दरबार में पेश किया जाएगा.
‘किसान कर्जमाफी का मुख्य वादा भी उसने नहीं निभाया’ जैसे आरोपों के साथ बीजेपी लगातार आरोप लगा रही है कि कांग्रेस की कमलनाथ सरकार ने सत्ता में आने पर अपने वचन पूरे नहीं किए.
कांग्रेस सरकार के कार्यकाल की उपलब्धियों को लेकर ड्राफ्ट तैयार किया गया है, जिसे प्रदेश की जनता के नाम पर कमलनाथ का संदेश के नाम से प्रसारित किया जाएगा.
जनता तक बीजेपी की असलियत पहुँचाने के लिए मध्य प्रदेश कांग्रेस की कोशिश है कि जिन सीटों पर उपचुनाव होना है वहां घर-घर तक बीजेपी सरकार की विफलता और कांग्रेस सरकार की उपलब्धियों को पहुंचाया जाए.
मुकाबला अब 15 साल बनाम 15 महीने का है.