कार्यक्रम के मुताबिक सीएम शिवराज सुबह तकरीबन साढ़े आठ बजे शौर्य स्मारक पहुंचें, जहां सर्वप्रथम उन्होंने शौर्य स्तम्भ पर पुष्पचक्र अर्पित किया, और भारतमाता की प्रतिमा का अनावरण किया।
भोपाल: सीएम शिवराज ने भारतमाता की प्रतिमा का अनावरण किया है। पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सुबह आठ बजे मुख्यमंत्री निवास में ध्वजारोहण किया, इसके बाद सीएम शिवराज बीजेपी कार्यालय पहुंचे और यहां ध्वाजरोहण किया।
सीएम शिवराज सिंह चौहान शौर्य स्मारक पहुंचे हैं। इस दौरान सीएम के साथ उनकी धर्मपत्नी साधना सिंह भी मौजूद रही।
देश को स्वतंत्र कराने के लिए अपने प्राणों को न्योछावर कर देने वाले मां भारती के सभी वीर सपूतों को स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर सादर प्रणाम करता हूं। आपके सपनों के भारत के निर्माण के लिए हम सब प्राण-प्रण से प्रयास करेंगे। जय हिन्द, जय भारत!
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीटकर प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी हैं।