मध्यप्रदेश में कोरोना का संक्रमण दिन पे दिन बढता जा रहा है. इसी बीच चोकने वाली खबर जिला कोर्ट से आई हैं, जहाँ पर आठ कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने का मामला सामने आया है. अब इस संकट के चलते कोर्ट को आगामी सात दिवस के लिए बंद कर दिया गया है.
अब 24 अगस्त को कोर्ट खुलेगा। वहीं अवश्यक मामलों की सुनवाई वीडियो कॉफ्रेसिंग के जरिए होगी। कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद जिला न्यायालय को अगल 7 दिन के लिए बंद कर दिया गय है।
सुरक्षा के मद्देनजर अब कोर्ट को 7 दिन के लिए बंद कर दिया गया है। रिमांड जज घर से ही अतिआवश्यक मामलों की सुनवाई वीडियो कॉफ्रेसिंग के जरिए करेंगे, कोर्ट के 8 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
फिलहाल सुरक्षा के तहत कोर्ट को 7 दिन के लिए बंद कर दिया गया है। बता दें कि जिले में तेजी से कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हो रही है। कोरोना रोकथाम के तमाम प्रयास किए जाने के बाद भी संक्रमितों की संख्या में कमी नहीं आ रही है।