त्रिनबागो नाइट राइडर्स (TKR) ने इस कैरेबियाई धुरंधर के ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत लगातार दूसरी जीत हासिल की, कैरेबियाई प्रीमियर लीग (CPL) में सुनील नरेन का धमाका जारी है.
कैरेबियाई प्रीमियर लीग (CPL) में सुनील नरेन का धमाका जारी है. त्रिनबागो नाइट राइडर्स (TKR) ने इस कैरेबियाई धुरंधर के ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत लगातार दूसरी जीत हासिल की. TKR ने जमैका टालावाह्ज (JT) को 7 विकेट से मात दी. सुनील नरेन ने आईपीएल से पहले न सिर्फ अपने बल्ले का मुंह खोल दिया है, बल्कि अपनी ऑफ स्पिन गेंदबाजी से बल्लेबाजों को छका रहे हैं.
त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में लीग के छठे मैच में उन्होंने जमैका टालावाह्ज (JT) के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए 38 गेंदों में 53 (7 चौके, 2 छक्के) रन बनाए और इससे पहले एक विकेट भी चटकया. पारी की शुरुआत करने वाले नरेन ने सीपीएल के अमेजन वॉरियर्स (GAW) के खिलाफ उद्घाटन मैच में भी अर्धशतक (50) जमाया था और दो विकेट निकाले थे. वह लगातार दूसरी बार ‘मैन ऑफ द’ मैच रहे.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरे जमैका की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 135/8 रन बनाए. ग्लेन फिलिप्स ने सर्वाधिक 58 रन बनाए. जवाब में उतरे TKR ने शून्य पर अपना पहला विकेट गंवा दिया था. लेंडल सिमंस तीसरी ही गेंद पर लौट गए. इसके बाद नरेन और कॉलिन मुनरो (नाबाद 49) 75 रनों की साझेदारी कर टीम को जीत की राह पर ले गए.
TKR ने 18.1/ औवरों में 136/3 रन बनाकर 7 विकेट से मैच जीता. लगातार दो मैचों में जीत से TKR अंकतालिका में शीर्ष पर है. जमैका की टीम दो मैचों में एक में जीत हासिल कर पाई है.