19 अगस्त को देश में 9 लाख 18 हजार से अधिक टेस्ट किए गए. देश में कोरोना टेस्ट की रफ्तार बढ़ गई है. हर रोज 9 लाख से अधिक टेस्ट हो रहे हैं.
अब तक 3 करोड़ 26 लाख 61 हजार 252 टेस्ट किए जा चुके हैं. वहीं, देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 29 लाख के पास पहुंच गया है.
देश में कोरोना टेस्ट की रफ्तार बढ़ गई है. हर रोज 9 लाख से अधिक टेस्ट हो रहे हैं. 19 अगस्त को देश में 9 लाख 18 हजार से अधिक टेस्ट किए गए. अब तक 21 लाख से अधिक लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि करीब 55 हजार लोगों की मौत हो चुकी है. देश में एक्टिव केस की संख्या करीब 7 लाख है.
18 जून को दिल्ली में 9088 आरटीपीसीआर टेस्ट हुए थे, जिनमे 2805 पॉजिटिव केस निकले थे, यानी पॉजिटविटी रेट 30.85 प्रतिशत निकली थी. वहीं 18 अगस्त को 4106 आरटीपीसीआर टेस्ट हुए थे, जिनमें 434 पॉजिटिव केस निकले थे, यानी पॉजिटविटी रेट 10.57 प्रतिशत थी. पूरे देश में अभी कोरोना केस के दोगुने होने की रफ्तार 28.8 दिन है.
दिल्ली में कोरोना केस के दोगुने होने गति 101.5 दिन हो गई है. दिल्ली में फिलहाल कोरोना से हो रहे मौत के आंकड़ों को शून्य पर लाने की कोशिश की जा रही है. अगस्त के महीने में दिल्ली में मृत्युदर 1.4 प्रतिशत है, जबकि पूरे देश में यह दर 1.92 प्रतिशत है.
यह आंकड़े दिल्लीवासियों को राहत प्रदान करने वाले है. दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना संबंधित एक विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की है. इस रिपोर्ट के मुताबिक,18 जून को दिल्ली में कोरोना टेस्ट पॉजिटिविटी रेट 24.59 प्रतिशत था, 18 अगस्त को यह गिरकर 5.25 प्रतिशत हो गया है. यह गिरावट आरटीपीसीआर और रैपिड टेस्ट दोनो की पॉजिटिविटी रेट में दिख रही है.
इसी तरह 18 जून को दिल्ली में 3316 रैपिड टेस्ट हुए थे, जिनमें 246 पॉजिटिव केस निकले, यानी पॉजिटविटी रेट 7.42 प्रतिशत निकला था. वहीं 18 अगस्त को 10882 रैपिड टेस्ट हुए थे, जिनमे 353 पॉजिटिव केस निकले थे, यानी पॉजिटविटी रेट केवल 3.24 प्रतिशत था.