
भोपाल (राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि): पूर्व सीएम कमलनाथ ने उनके निधन पर ट्वीट कर शोक संवेदनाएं व्यक्त की है; मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव और भोपाल विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष मोहम्मद सलीम का कोरोना से निधन हो गया।
उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि मेरे वर्षों के साथी, प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री मो. सलीम के दुखद निधन का समाचार प्राप्त हुआ। उनका निधन मेरे लिये व्यक्तिगत क्षति है।