विदिशा (राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि ) : प्रदेश में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना किसानों के लिए लगता हे की मज़ाक बन कर रह गई है। किसानों ने जितनी प्रीमियम राशि जमा की,उसमें से फसल नुकसान होने पर उन्हें दो फीसद से भी कम राशि क्षतिपूर्ति के रूप में मिली है। इन्हीं किसानों में से एक विदिशा जिले के ग्राम बिछिया के हमीद खान को 300 रुपये की प्रीमियम जमा करने के बाद क्षतिपूर्ति के रूप में चार रुपये 89 पैसे मिले हैं।एक अन्य किसान को छह रुपये तो किसी को 70 रुपये की राशि मिली है, जबकि इन किसानों को हजारों रुपये का नुकसान हुआ है।
विदिशा जिले में दो माह पहले एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी ने वर्ष-2018 में खरीफ फसल के नुकसान के एवज में 62 हजार 915 किसानों के लिए 127 करोड़ रुपये की राशि मंजूर की थी।
यह राशि जिला सहकारी केंद्रीय बैंक ने सहकारी समितियों से जुड़े किसानों के बैंक खातों में जमा कराई है। शमशाबाद शाखा से जुड़ी 10 सहकारी समितियों के किसानों को क्षतिपूर्ति के रूप में काफी कम राशि मिली है। बिछिया सहकारी समिति के प्रबंधक गोपाल सिंह अहिरवार के मुताबिक समिति से जुड़े 829 किसानों के खातों में 92 लाख रुपये की राशि जमा कराई गई।
कुछ किसानों के खातों में चार से लेकर 70 रुपये तक ही जमा हुए हैं।