जयपुर/ग्वालियर: कारोबारी गिरराज बंसल और उनके बेटे केतन बंसल द्वारा खाद्य-कॉस्मेटिक उत्पादों में बड़े पैमाने पर किए जा रहे फर्जीवाड़े का खुलासा

- Advertisement -
- Advertisement -

जयपुर के भांकरोटा में गोदामों पर छापे मारे तो पुलिस की नींद उड़ गई। यहां हर तरह के खानपान के पुराने स्टॉक को नामी गिरामी ब्रांड से लेकर कारोबार के ब्रांड में भी पैक किया जा रहा था। गोदाम के स्टाफ से खुलासा हुआ कि गोदाम ग्वालियर के गिर्राज बंसल व उनके बेटे केतन बंसल का है और उनके ही कहने पर ग्वालियर से एक्सपायर्ड माल लाकर यहां नई पैकिंग करते थे। इस मामले में जयपुर क्राइम ब्रांच ने पिता-पुत्र के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर तलाश शुरू ?/कर दी है।/

Source: Twitter

ग्वालियर (राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि): जयपुर क्राइम ब्रांच की टीम ने इस मामले में खुद डील कराई और रंगे हाथ एक्सपायर्ड माल का स्टॉक नई पैकिंग में पकड़ा। शहर के प्रतिष्ठित कारोबारियों में गिने जाने वाले कारोबारी गिर्राज बंसल और उनके बेटे केतन बंसल खाद्य-कॉस्मेटिक उत्पादों में बड़े पैमाने पर जयपुर में फर्जीवाड़ा कर रहे थे।

पुराने एक्सपायर्ड किराना उत्पाद व कॉस्मेटिक उत्पादों को नई पैकिंग व डेट डालकर बाजार में खपाकर मोटा मुनाफा कमाया जा रहा था। एडिशनल डीसीपी सुलेश चौधरी ने बताया कि पुलिस कमिश्नर की स्पेशल टीम को सूचना मिली थी कि जयपुर और प्रदेश के अलग-अलग जिलों में एक्सपायरी डेट के खाद्य सामग्री और कॉस्मेटिक आइटमों को कंपनी के रैपर से छेड़छाड़ कर असली और ताजा सामग्री के रूप में फर्जी निर्माण दिनांक लिखकर पैक किया जाता है।

ग्वालियर की ओमश्री शुभलाभ एग्रीटेक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के मालिक गिर्राज बंसल व उनके बेटे केतन बंसल यह कारोबार कर रहे हैं। इसके जरिए आटा, मैदा, दाल और अन्य खाद्य सामग्री के व्यापार की आड़ में नामी ब्रांडों के एक्सपायरी डेट के उत्पाद, जिनमें टमाटर सॉस, ड्राइफ्रूट्स, मैगी मसाला, कोकोनट ऑयल, फ्रोजन मटर, स्वीट कॉर्न, दाल, आटा, सूजी, मुनक्का, मिर्च पाउडर व अन्य सामग्री को हॉस्पिटल की कैंटीन, बाजार में व्यापारियों को बेचा जा रहा था।

भांकरोटा क्षेत्र में गिर्राज बंसल के दो गोदाम मिले, जिसमें बड़े पैमाने पर एक्सपायर्ड माल को नई पैकिंग में पैक किया जा रहा था। यहां के स्टाफ ने बताया कि गिर्राज बंसल के कहे अनुसार कारोबार किया जाता है और ग्वालियर से भी माल आता है। नौबत यह आई कि टनों वजन में मिले माल को पुलिस ने खुर्द-बुर्द कराकर जमीन में दफन कराया।

जयपुर पुलिस ने बताया कि गिर्राज बंसल व उनके बेटे केतन बंसल सहित अन्य आरोपितों पर धोखाधड़ी की धाराओं में एफआइआर की गई है। गिर्राज व उसका बेटा पुलिस के सामने नहीं आ रहे हैं और कोई खबर भी नहीं है। अब जयपुर पुलिस की टीम कभी भी ग्वालियर में छापेमार कार्रवाई कर सकती है।

कुछ समय पहले ट्रिपल आइटीएम के सामने स्थित किराना उत्पाद फैक्ट्री पर डिप्टी कलेक्टर दीपशिखा भगत ने फूड सेफ्टी टीम के साथ छापा मारा था, जहां पतंजलि ब्रांड का एक्सपायर्ड सामान बड़ी मात्रा में मिला था। उसका जवाब मौके पर कोई नहीं दे सका था और यूनिट सील कर दी गई थी। गिर्राज बंसल की ओमश्री शुभलाभ एग्रोटेक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है और इस कंपनी के स्मार्ट वाइफ नाम से स्टोर हैं। एक स्टोर गोविंदपुरी सिटी सेंटर में भी है।

बंसल ने एक एमबीबीएस डिग्रीधारी युवक को रख रखा था जो मार्केटिंग का काम देखता था। एक्सपायर्ड माल को नया समझ लोग खा रहे थे। यह सेहत से बड़े खिलवाड़ का सुनियोजित नेटवर्क चलाया जा रहा था। पुलिस ने बताया कि दो से तीन साल पुराना सॉस, पुराना आटा सहित अन्य खानपान व पुराने कॉस्मेटिक आइटमों को बाजार में महंगे दाम पर बेचा जाता था।

इनके जयपुर स्थित भांकरोटा गोदाम में स्टाफ पुराने व एक्सपायर्ड माल को नई पैकिंग में बेच रहा था और यह काम बड़े पैमाने पर पूरे जयपुर में चलाया जा रहा था। ग्वालियर से भी माल आता था। धोखाधड़ी की धाराओं में एफआइआर की गई है। दोनों की तलाश के लिए ग्वालियर टीम भेजी जाएगी। ग्वालियर के ओमश्री शुभलाभ एग्रीटेक नाम से फर्म चलाने वाला गिर्राज बंसल व उसके बेटे केतन बंसल की पुलिस को तलाश है।

- Advertisement -

Latest news

आसमान पर पहुंची सोने की कीमत, ऑल टाइम हाई का बना दिया रेकॉर्ड, चांदी भी हुई महंगी

राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि I सोने का भाव पहली बार 77,000 रुपए प्रति 10 ग्राम के पार पहुंच गया है। इंडिया बुलियन...
- Advertisement -

ज़रूर पढ़े

इंदौर: नाबालिग को हुआ पंजाब के लड़के से प्रेम, पबजी खेल से हुई थी दोनों की जान- पहचान, पहुँच गयी पंजाब उससे मिलने

परिजनों की गुमशुदगी की शिकायत पर; पुलिस ने कॉल डिटेल निकाली तो दस दिन बाद आरोपी और लड़की को इंदौर ले आई।...

सिंधिया: किसने क्या किया- क्या नहीं किया, कांग्रेस को खुद नहीं पता अपने नेताओं के बारे में

कांग्रेस खुद ही नहीं जानती कि उनके नेता ने क्या किया और क्या नहीं. कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल होने वाले ज्योतिरादित्य...

Related news

पुलिस और महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा चलाया गया जागरुकता अभियान

राष्ट्र आजकल / हीरा सिंह उईके / मंडला। पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा के निर्देशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ अमित वर्मा के...

सेवानिवृत शासकीय सेवकों को पीपीओ वितरण किया गया

राष्ट्र आजकल / हीरा सिंह उईके / मंडला। प्रभारी कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत श्रेयांश कूमट ने 30 सितंबर 2024 में सेवानिवृत...

महाराष्ट्र-झारखंड में चुनाव, 49 सीटों पर उपचुनाव; तारीखों से पहले देखें पूरी लिस्ट

राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि I चुनाव आयोग आज महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा करेगा। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव...

सुप्रीम कोर्ट से सद्गुरु के ईशा फाउंडेशन को बड़ी राहत, बंधक मामले में हाईकोर्ट में चल रही कार्रवाई रद्द करने का आदेश दिया

राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि I सुप्रीम कोर्ट ने दो लड़कियों को बंधक बनाने के मामले में सद्गुरु जग्गी वासुदेव के ईशा फाउंडेशन...
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here