इससे पिछले सत्र में Sensex 39,878.95 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। गुरुवार को Sensex बढ़त के साथ 40,204.32 अंक के स्तर पर खुला। दिन के कारोबार के दौरान Sensex एक समय पर 40,468.88 अंक के स्तर पर पहुंच गया था।
राष्ट्र अजकला (बिजनेस डेस्क): सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार लगातार छठे सत्र में बढ़त के साथ बंद हुए। कारोबार के आखिरी घंटों में मुनाफावसूली के बावजूद BSE Sensex गुरुवार को 303.72 अंक यानी 0.76 फीसद की तेजी के साथ 40,182.67 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह NSE Nifty 95.75 अंक यानी 0.82 फीसद चढ़कर 11,834.60 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
इसके अलावा आइसीआइसीआइ बैंक, नेस्ले इंडिया, हिन्दुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड, टाटा स्टील, महिंद्रा एंड महिंद्रा, भारती एयरटेल, स्टेट बैंक, मारुति और टाइटन के शेयर हरे निशान के साथ बंद हुए। Sensex पर अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयरों में सबसे ज्यादा 3.24 फीसद, टीसीएस के शेयरों में 3.19 फीसद, एचसीएलटेक के शेयरों में 2.63 फीसद, इन्फोसिस के शेयरों में 2.57 फीसद, एचडीएफसी बैंक के शेयरों में 2.57 फीसद, सन फार्मा के शेयरों में 2.42 और टेक महिंद्रा के शेयरों में 1.62 फीसद की बढ़त देखने को मिली।
इनके अलावा पावरग्रिड, एशियन पेंट, बजाज फिनजर्व, इंडसइंड बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, एनटीपीसी, बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक और बजाज ऑटो के शेयर लाल निशान के साथ बंद हुए। दूसरी ओर ONGC के शेयरों में सबसे ज्यादा 2.84 फीसद की गिरावट देखने को मिली। आइटीसी के शेयर में 1.36 फीसद, रिलायंस के शेयर में 0.81 फीसद और लार्सन एंड टूब्रो के शेयर में 0.75 फीसद की गिरावट देखने को मिली।
यूरोप में शुरुआती कारोबार में शेयर बाजारों में बढ़त देखने को मिल रही है। अन्य एशियाई बाजारों की बात करें तो शंघाई, सिओल और टोक्यो में शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं, हांगकांग में शेयर बाजार लाल निशान के साथ बंद हुआ।