दिग्विजय सिंह ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि उपचुनाव में सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग किया जा रहा है।
इंदौर (राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि): पीसीसी चीफ कमलनाथ से स्टार प्रचारक का दर्जा छीनने के बाद प्रदेश में तीखे बयानबाजी हो रहे हैं।
चुनाव आयोग हस्तक्षेप नहीं कर सकता। मुख्यमंत्री शिवराज पर हमला बोलते हुए कहा कि कमलनाथ से ज्यादा अभद्र भाषा का प्रयोग तो शिवराज सिंह,वीडी शर्मा और ज्योतिरादित्य सिंधिया कर रहे हैं। आगे कहा कि सरकार कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर झूठे मामले दर्ज कर रही है। कमलनाथ को स्टार प्रचारक की सूची से हटाने का अधिकार चुनाव आयोग को नहीं है।
राम मंदिर दर्शन के कैलाश विजयवर्गीय के सुझाव पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि मैं जगतगुरू स्वरूपानन्दजी का दीक्षित शिष्य हूं। मुझे कैलाश विजयवर्गीय से सनातन धर्म सीखने की जरूरत नहीं। तुम अपना सनातन धर्म अपने पास रखो। उन पर चुनाव आयोग किसी तरह के कार्रवाई नहीं कर रही है।