नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा है कि 28 सीटों पर होने वाले उपचुनाव में बीजेपी को पहले से अधिक समर्थन मिल रहा है, बहुत अच्छा माहौल है, उसका फायदा बीजेपी को मिलेगा। यह बात सही है, अब हल्की बयानबाजी की राजनीति होने लगी है, यह नहीं होना चाहिए, मान मर्यादा का पालन होना चाहिए।
ग्वालियर (राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि): केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने आईबीसी24 से बात करते हुए बड़ा बयान दिया है।
वहीं नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा है कि कांग्रेस दिवालिया हो गई है, ना नेतृत्व बचा है, ना विचार, न सिद्धांत ना पूर्वजों की प्रेरणा, सरकार में रहे तो कोई उपलब्धि नहीं थी, बीजेपी के पास उपलब्धि है, ऐसे में वह मिथ्या आरोप लगा रहे हैं, जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं, जिसका नुकसान कांग्रेस को होगा।
नरेंद्र सिंह तोमर रोड शो पर बोलें कि 10:00 बजे रोड शो बंद कर दिया था, पैदल पैदल चल रहे थे, ध्वनि विस्तारक यंत्र बंद कर दिए थे, इसलिए कोई उल्लंघन नहीं हुआ तोमर ने कहा कि कांग्रेस की स्टाइल बन गई है, हार गए तो ईवीएम में गड़बड़ी, अधिकारियों पर ठीकरा फोड़ देना। तोमर ने कहा कि बीजेपी अधिकारियों की दया पर निर्भर नहीं है। ।