जिस गति से मरीजाें की संख्या एक पखवाड़े में कम हुई थी वह उसी गति से प्रतिदिन बढ़ती जा रही है।
इंदौर (राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि): काेराेना वायरस अभी जिले से गया नहीं है। क्याेंकि पिछले दाे दिन से 9-9 मरीज एक दिन में सामने आ रहे थे और गुरुवार काे एक दिन में मरीजाें की संख्या बढ़कर 10 हाे गई।
एक सप्ताह पहले पाॅजिटिव मरीज की संख्या एक दिन में 0 हाे चुकी थी, जिससे लग रहा था कि अब मरीज घट जाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। मरीजाें की बढ़ती संख्या काे देखते हुए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग फिर से चिंता में आने लगा है।
सीएमएचओ के डॉक्टर ने बताया मरीजाें के सही हाेने पर उन्हें छुट्टी देते हुए उनके घर पहुंचा दिया गया है। मरीजाें काे हिदायत दी कि सर्दी, जुकाम और बुखार आने पर अस्पताल में इलाज करवाएं। इधर अस्पताल में उपचार करवा रहे 17 पाॅजिटिव मरीजाें के सही हाेने पर उन्हें छुट्टी दे दी है।