भोपाल राष्ट्र आजकल : प्रदेश की शिवराज सरकार द्वारा 3 महिने के लिए मंडी शुल्क 50 पैसे किए जाने पर पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ ने सवाल उठाए है। कमलनाथ ने एक के बाद कई ट्वीट कर इसे स्थायी रुप से लागू करने की मांग की है।कमलनाथ का कहना है कि इस छूट को स्थायी रूप से लागू करें और उनकी सभी जायज़ माँगो पर तत्काल निर्णय लें।
कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा कि एक और चुनावी घोषणा बनी धोखा। मंडी टेक्स में सिर्फ 3 माह के लिए दी गई परीक्षण अस्थायी छूट कृषि उपज व्यापारियों के साथ बड़ा धोखा, इससे ना व्यापारियों का भला होगा ना किसानो का। कमलनाथ ने मांग कि है कि यदि सरकार व्यापारियों का व किसानो का हित चाहती है तो इस छूट को परीक्षण के तौर पर अस्थायी रूप से लागू करने की बजाय इसे स्थायी रूप से लागू करे व उनकी सभी जायज़ माँगो पर तत्काल निर्णय लिया जावे।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने फैसला लिया है कि मध्य प्रदेश की कृषि उपज मंडियों में व्यापारियों से लिए जाने वाले मंडी शुल्क की राशि अब 1.50 रु. के स्थान पर 50 पैसे प्रति 100 रु. होगी। यह छूट 14 नवंबर 2020 से आगामी 3 माह के लिए रहेगी। 3 महीने बाद इस छूट के परिणामों का अध्ययन कर आगे के लिए निर्णय लिया जाएगा।