राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि। सलमान खान की कोरोना वायरस रिपोर्ट निगेटिव आई है। इस खबर के साथ ही भाईजान के करोड़ों फैन्स ने राहत की सांस ली है। इससे पहले गुरुवार को खबर आई थी कि कोरोना महामारी बॉलीवुड सुपरस्टर सलमान खान तक पहुंच गई है। कहा गया था कि सलमान खान का ड्राइवर और उनके निजी स्टाफ का एक और सदस्य कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके बाद सलमान खान ने खुद को आइसोलेट कर लिया था। तभी सलमान का टेस्ट भी किया गया था, जिसकी रिपोर्ट अब आ गई है। अच्छी बात यह भी है कि अब सुपर स्टार सलमान खान रियल्टी शो बिग बॉस की शूटिंग जारी रखेंगे। गुरुवार को सुपर स्टार सलमान खान के फैन्स सवाल उठा रहे थे कि उनके द्वारा होस्ट किए जा रहे रियल्टी शो बिग बॉस का क्या होगा? मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया था कि अभी यह साफ नहीं है कि सलमान खान बिग बॉस का अगला एपिसोड शूट कर पाएंगे या नहीं। इस बारे में सलमान खान या बिग बॉस के निर्माताओं की ओर से आधिकारिक बयान नही आया था। सुपर स्टार सलमान खान बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार नहीं हैं, जिन तक कोरोना संक्रमण पहुंचा है। इससे पहले महानायक अमिताभ बच्चन का पूरा परिवार इसकी चपेट में आ गया था। सबसे पहले अमिताभ बच्चन, फिर अभिषेक बच्चन, फिर ऐश्वर्या राय बच्चन और पोती आराध्या को भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। सिर्फ जया बच्चन की रिपोर्ट निगेटिव आई थी। कुछ दिनों तक अस्पताल में रहने के बाद सभी को छुट्टी मिली थी। इस दौरान अमिताभ ने सोशल मीडिया पर लगातार मैसेज पोस्ट किए थे, जो खूब चर्चा में भी रहे थे। उसी दौरान खबर आई थी कि अभिनेत्री रेखा का ड्राइवर भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। तब बीएमसी ने रेखा का बंगला भी कुछ दिनों के लिए सील किया था।