इंदौर, राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि | बायपास पर नकली पुलिसवाले ज्वेलर से 25 हजार रुपये नकदी लूटकर फरार हो गए। एक आरोपित ने ज्वेलर को चाकू अड़ा दिया और मारने की धमकी दी। ज्वेलर की कार में ज्वेलरी से भरी थैली भी रखी थी, लेकिन उसने कार स्टार्ट कर दी और बदमाश भाग गए। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर आरोपितों की जानकारी जुटा रही है।
राऊ थाना पुलिस के मुताबिक घटना बायपास स्थित कस्बा ढाबा के सामने की है। साईं सागर कॉलोनी निवासी अभिषेक पुत्र उमाशंकर सोनी की शिकायत पर चोरी का केस दर्ज किया है। अभिषेक की तिल्लोर खुर्द में सोना-चांदी की दुकान है। उसने बताया कि बुधवार शाम करीब सात बजे वह दुकान बंद कर घर लौट रहा था। जैसे ही ढाबे के समीप पहुंचा तो दो लोगों ने हाथ देकर कार रोकी। एक व्यक्ति ने उससे सनावद का रास्ता पूछा। जैसे ही अभिषेक ने कार का शीशा खोला। आरोपित पास में आ गया। दूसरा व्यक्ति बाईं तरफ से बगल वाली सीट पर आकर बैठ गया।
उसने चाकू अड़ा दिया और कहा-जानता नहीं मैं पुलिसवाला हूं। तुम्हारे पास जो भी है निकाल दो। आरोपितों ने धमकी देकर 25 हजार रुपये नकदी व अन्य सामान ले लिया।