भोपाल राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि । हर दिन सोने-चांदी की तरह पेट्रोल-डीजल के दामों में भी उतार-चढ़ाव देखने को मिलता है। जिसमें कभी काफी उछाल तो कभी गिरावट दर्ज की जाती है। आज पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। दिल्ली में अगर पेट्रोल के दामों की बात की जाए तो वहां पेट्रोल के दाम 84 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया है। बता दें कि आज यानि सोमवार को तेल कंपनियों ने पेट्रोल के दामों में 20 पैसे तो वहीं डीजल के दामों में 26 पैसे का इजाफा किया है। दिन-ब-दिन पेट्रोल और डीजल के दाम आसमान छूते जा रहे हैं। राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल के दाम 83.71 रुपए पर पहुंच गया है, तो वहीं डीजल 73.87 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। देखा जाए तो 15 दिनों में ही पेट्रोल के दामों में 2.5 रुपए प्रति लीटर का इजाफा दर्ज किया गया है। वहीं शनिवार को दिल्ली में पेट्रोल के दाम 2 साल में पहली बार अपने सर्वाधिक ऊंचाई पर रही।
शुरुआत में मुंबई में पेट्रोल के दाम 91.3 रुपए प्रति लीटर मिल रहा था, वहीं अब इसकी कीमत में कमी दर्ज की गई है। जिसके बाद आज मुंबई में पेट्रोल के दाम 90.34 रुपए प्रति लीटर रहा। मुंबई में बीते 20 नवंबर से अब तक देखा जाए तो पेट्रोल के दामों में 2.5 रुपए की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। वहीं देश के प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल के दामों की बात करें तो दिल्ली में पेट्रोल के दाम 83.71 रुपए प्रति लीटर है, तो वहीं डीजल 73.87 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। कोलकाता में पेट्रोल के दाम 85.19 रुपए प्रति लीटर है, तो वहीं डीजल 77.44 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। मुंबई में पेट्रोल के दाम 90.34 रुपए प्रति लीटर है, वहीं डीजल 80.51 रुपए प्रति लीटर है। चेन्नई में पेट्रोल के दाम 86.51 है और डीजल 79.21 रुपए प्रति लीटर में बिक रहा है।