उज्जैन राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि । प्रकाश नगर में रहने वाली 16 वर्षीय किशोरी ने अपने पिता पर 4 लाख रुपये लेकर उयदपुर के व्यक्ति से सौदा कर शादी करने का आरोप लगाया है। किशोरी का कहना है कि का उसके पिता ने उदयपुर के गांव में ले जाकर मंदिर में विवाह कर दिया। बेटी ने विरोध किया तो पिता ने कुछ दिन बाद दूसरी शादी कर देने का आश्वासन दिया। किशोरी परिवार में शादी होने के बहाने से शनिवार को उज्जैन आई थी। यहां उसने चाइल्ड लाइन पहुंचकर आपबीती सुनाई। इसके बाद नीलगंगा पुलिस ने पिता और दो महिलाओं सहित पति के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने बताया कि प्रकाश नगर हनुमान मंदिर के पास रहने वाली 16 वर्षीय किशोरी को उसके पिता व स्वजन घूमने का बहाना बनाकर उदयपुर के खैरवाड़ा गांव ले गए। 24 नवंबर को गांव में स्थित शिव मंदिर में संजय कलाल से शादी कराने लगे। किशोरी ने इसका विरोध किया तो पिता ने कहा कि मैंने लड़के से 4 लाख रुपये लिए हैं। शादी तो करना पड़ेगी। कुछ दिन बाद दूसरी जगह शादी करा दूंगा। स्वजन किशोरी की शादी के बाद उसे संजय कलाल के पास छोड़कर उज्जैन आ गए।