भोपाल राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि | प्रदेश में भले ही स्कूल ना खुले हो लेकिन छात्रों की पढ़ाई का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। आए दिन छात्रों के हित में बड़े फैसले लिए जा रहे है।इसी कड़ी में कक्षा 6वीं से लेकर 8वीं तक के छात्रों को एक और बड़ी राहत दी गई है।अब राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के अंतर्गत कक्षा-6वीं से 8वीं के गणित और विज्ञान विषय की गतिविधियों का ऑन लाइन प्रसारण किया जाएगा। खास बात ये है कि इन्हें पढ़ाएगा।राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के अंतर्गत अब कक्षा-6वीं से 8वीं के गणित एवं विज्ञान विषय की शैक्षणिक गतिविधियों को ऑनलाइन प्रसारित करेगा। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, इंदौर द्वारा यह कार्यक्रम यू-ट्यूब पर प्रसारित किया जायेगा। हर बुधवार सायं 4 से 5 बजे तक सभी विद्यार्थी, शिक्षक और अभिभावक इस कार्यक्रम को ऑनलाइन देख सकेंगे। इस कार्यक्रम की शुरूआत राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा 13 जनवरी को दोपहर 3 बजे किया जाएगा।