राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि । धौलपुर जिले के राजाखेड़ा में देर रात एक सगे भाई ने दूसरे भाई की हत्या कर दी। दोनों के बीच मकान के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था। बुधवार को हुए झगड़े में बड़े भाई ने परिवार समेत लाठी, डंडों और फावड़े से पीटकर छोटे भाई की हत्या कर दी। घटना की जानकारी मिलने पर राजाखेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया।
मृतक पप्पू सिंह की पत्नी ईश्वरी देवी ने बताया कि हम अपने परिवार के साथ घर के अंदर बैठे थे। तभी पति के सगे बड़े भाई दिमान सिंह, रामकिशोर, सीताराम अपने परिवार के साथ घर के बाहर पहुंचकर हल्ला करने लगे। सभी के हाथों में लाठी, डंडे, ईंट और फावड़े थे। इस दौरान दीमान सिंह को घर खाली करने के लिए कहने लगे। पीड़ित ने ऐसा करने से मना किया तो सभी घर के अंदर घुस गए और उसके पति पप्पू को जबरन पकड़कर घर से बाहर ले गए।
इस दौरान दिमान सिंह के परिवार ने घर की महिलाओं की भी बेइज्जती की। पति को घर के बाहर ले जाने के बाद उस पर लाठी-डंडों से हमला करने लगे। इस दौरान सीताराम ने पप्पू के सिर पर फावड़ा मार दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद सभी मौके से फरार हो गए।
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है। सभी आरोपियों की भी तलाश की जा रही है। पुलिस ने बताया कि दिमान सिह, रामकिशोर, सीताराम पुत्र दिमान सिह, रोहित, कन्हा पुत्र रामकिशोर, रेखा पुत्री दिमान सिह, सर्वेश पत्नी रामकिशोर, कमला पत्नी दिमान सिह, आरती पुत्री रामकिशोर पर मारपीट कर हत्या का आरोप लगाया गया है।