सरकार का बड़ा एक्शन; इंडिगो की उड़ानों में 10% की कटौती का आदेश
फ्लाइट कैंसिल होने का सिलसिला आज आठवें दिन भी जारी है

देश की सबसे बड़ी एयरलाइंस इंडिगो में 8 दिन से जारी संकट के बीच सरकार ने सख्त ऐक्शन लिया है और उसकी 10 प्रतिशत उड़ानों की कटौती की। यह कटौती हाई डिमांड वाले रूटों पर की गई है। टैरिफ डील पर चर्चा के लिए अमेरिकी टीम आज भारत आ रही है।
Indigo Flight Crisis: देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो में लगातार 8 दिन से चल रहे संकट के बीच सरकार ने इंडिगो पर भी सख्त एक्शन लिया है। मंगलवार को सिविल एविएशन मंत्रालय की हाई लेवल मीटिंग के दौरान एयरलाइन की 10% फ्लाइट्स में कटौती का निर्देश जारी किया गया।
Indigo Flight Crisis: देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। फ्लाइट के कैंसिल होने का सिलसिला आज आठवें दिन भी जारी है। आज 400 से ज्यादा फ्लाइट कैंसिल हुई हैं। सबसे ज्यादा फ्लाइट बेंगलुरु से कैंसिल हुई हैं। इस महीने अब तक इंडिगो की 4,500 से अधिक फ्लाइट्स कैंसिल हो चुकी हैं। इस बीच केंद्र सरकार इंडिगो के खिलाफ कड़े एक्शन के मूड में है। सिविल एविएशन मिनिस्ट्री की हाई लेवल मीटिंग के दौरान एयरलाइन की 10 फीसदी फ्लाइट्स में कटौती का निर्देश जारी किया गया। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मिनिस्ट्री ने इस बात की जानकारी दी है।
इसके साथ ही सिविल एविएशन मिनिस्ट्री ने ये भी कहा कि वो यात्रियों को रिफंड और लगेज जल्द से जल्द वापस लौटाए। मिनिस्ट्री ने कहा कि इंडिगो के रूट्स में कटौती जरूरी है। इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स ने नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू से मुलाकात की। इस दौरान इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स एविएशन मिनिस्टर के सामने हाथ जोड़े नजर आए।
यह 10 फीसदी कटौती हाई-डिमांड, हाई-फ्रीक्वेंसी रूट पर फ्लाइट में गई है। इसका असर इंडिगो की रोजाना ऑपरेट होने वाली 2300 फ्लाइट्स पर पड़ेगा। यानी लगभग 230 फ्लाइट्स घट जाएंगी। इसके अलावा इंडिगो को बुधवार शाम 5 बजे तक DGCA को एक बदला हुआ शेड्यूल जमा करने का भी निर्देश दिया गया है। इधर केंद्र ने मौजूदा हालात की जांच के लिए 10 बडे एयरपोर्ट पर सीनियर अफसरों को तैनात किया है। ये लोग पता लगाएंगे कि यात्रियों को कौन-कौन सी परेशानी आ रही है। ये अफसर डिप्टी सेक्रेटरी, डायरेक्टर और जॉइंट सेक्रेटरी लेवल के हैं। 10 बड़े एयरपोर्ट में मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद, कोलकाता, चेन्नई, अहमदाबाद, पुणे, गुवाहाटी, गोवा और तिरुवनंतपुरम शामिल हैं।





