राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि । जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच एनकाउंटर हुआ। एनकाउंटर में 2 आतंकी मारे गए हैं। दोनों लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े हुए थे। मौके से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है। सुरक्षाबलों को शोपियां के चौगाम इलाके में दहशतगर्दों के छिपे होने की सूचना मिली थी। इसके बाद जवानों ने इलाके की घेराबंदी कर दी। कश्मीर पुलिस ने बताया कि इलाके में सर्च ऑपरेशन चल रहा है।