राष्ट्र आजकल/मुकेश यादव/तलेन/तलेन — राजगढ़ जिले में आने वाली नगर परिषद तलेन मैं मुख्यमंत्री विवाह सहायता राशि मैं करोड़ों रुपये का घोटाला किया गया।नगर की जिन महिलाओं का विवाह वर्षों पूर्व हो चुका उनके नाम से विवाह सहायता राशि के नाम से रुपये निकाल लिए गए।जिन महिलाओं के चार बच्चे हैं। बच्चे बड़े-बड़े हो गए।उन महिलाओं के रुपये फर्जी तरीके से निकाल लिए गए।ऐसे ही नगर में दर्जनों उन महिलाओं के रुपये निकाल लिए जिनका विवाह वर्षों पूर्व हुआ नगर परिषद के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों द्वारा फर्जी तरीके से मजदूर डायरी बनाकर फर्जी तरीके से जिन महिलाओं का वर्षों पहले विवाह हुआ उनका वर्तमान 2020 में विवाह होना दर्शा कर रुपये निकाल लिए यह एक महिला नहीं दर्जनों महिलाओं के नाम से विवाह सहायता राशि निकाली गई। इसी प्रकार प्रधानमंत्री आवास योजना में खुला भ्रष्टाचार किया गया। नगर परिषद में पदस्थ दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी जो कि करोड़पति होने के बाद भी उसने तीन मकान ले लिए इसी प्रकार नगर परिषद के अन्य कर्मचारियों द्वारा भी दो-दो मकान प्रधानमंत्री आवास में लिए नगर के करोड़पति जमीन जायदाद वाले शासकीय कर्मचारियों के पुत्र पत्नियों ने रेवड़ी की तरह प्रधानमंत्री आवास में मकान लिए जिनके पास तीन-तीन मंजिल पक्के मकान बने हुए हैं।कुछ लोगों ने मकान तक नहीं बनाए और रुपये निकाल लिए खास बात तो यह है कि नरसिंहगढ़ विधायक महोदय को प्रधानमंत्री आवास योजना में हुए भ्रष्टाचार घोटाला के बारे में अवगत कराने के बाद भी दूसरी किस्त तलेन नगर परिषद में आकर डाली गई।यह बड़ा चिंतनीय विषय है। इसी प्रकार नगर परिषद तलेन में अगर निर्माण शाखा में देखा जाए तो करोड़ों का घोटाला हुआ है। इसी पूरे भ्रष्टाचार घोटाला में नगर परिषद के चार दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों द्वारा एक दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी दलाल रखकर यह पूरा घोटाला किया गया है। इसमें तत्कालीन सीएमओ रमेश वर्मा भी सम्मिलित है।
इनका कहना है
काल्पनिक आधार पर जांच और वास्तविक जांच इसमें अंतर होता है ऐसे तो शिकायतें हर जगह की होती रहती है मुझे वास्तविक नाम मिलेंगे तो निष्पक्ष जांच कर पाऊंगा।
सौरव वर्मा
प्रशासक नगर परिषद तलेन
जांच करवा लूंगा पूरी आपने जो भी मैटर बताया है।सबकी जांच करवाईय जाएगी।
राकेश मोहन त्रिपाठी
एसडीएम सारंगपुर
आप मुझे डिटेल दे देंगे क्या यह मेरा व्हाट्सएप नंबर है।चार, छः महिलाओं के नाम लिखकर दे दीजिएगा मैं चेक करा लेता हूं।
हर्ष दीक्षित
कलेक्टर राजगढ़