राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि । देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की ब्याज दरों में बदलाव किया है। SBI ने एक साल से अधिक और दो साल से कम अवधि की FD पर ब्याज दर बढ़ाई है।
बैंक ने इस अवधि की FD पर ब्याज की दर को 5 से बढ़ाकर 5.10% कर दिया है। इसी तरह सीनियर सिटीजन के लिए ब्याज की दर 5.50 से बढ़कर 5.60% हो गई है। नई ब्याज दर 15 जनवरी से लागू हो गई हैं। ब्याज की यह दरें दो करोड़ रुपए की FD से कम के लिए हैं।
SBI ने अन्य अवधि की FD की ब्याज दर में कोई बदलाव नहीं किया है। SBI 5-10 साल की अवधि के FD पर सबसे ज्यादा 5.40% ब्याज दे रहा है। इस अवधि के लिए बैंक सीनियर सिटीजन को 6.20% की दर से ब्याज की पेशकश करता है।
HDFC और कोटक महिंद्रा बैंक ने FD की ब्याज दरों में बदलाव किया
HDFC और कोटक महिंद्रा बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की ब्याज दरों में बदलाव किया है। दरों में बदलाव 2 करोड़ रुपए से कम की रकम पर किया गया है। दोनों ही बैंक की नई दरें लागू हो गई हैं।