राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि । मुंबई में होने वाले IPL मैच को लेकर पुलिस ने अलर्ट जारी किया है। सूत्रों के मुताबिक, अलर्ट में वानखेड़े स्टेडियम, ट्राइडेंट होटल और आसपास के रोड की रेकी की बात कही गई है। इसके चलते सभी स्टेडियम, खिलाड़ियों के ठहरने वाले होटलों में सुरक्षा बढ़ाई गई है। इनके आसपास 26 मार्च से 22 मई तक क्विक रिस्पांस टीम, बम स्क्वॉड, राज्य रिजर्व पुलिस बल को तैनात किया गया है।
हालांकि, मुंबई पुलिस के पीआरओ संजय लटकर ने बताया कि हमने सिर्फ रूटीन अलर्ट जारी किया है। कोई स्पेसिफिक अलर्ट नहीं है। यह लगभग हर बड़े इवेंट से पहले मुंबई पुलिस की ओर से जारी किया जाता है।