राष्ट्र आजकल/ राकेश साहू/नज़ीराबाद बैरसिया / नगर कांग्रेस अध्यक्ष राजू धाकड़ के नेतृत्व में वार्ड क्रमांक 3,4,7,12,18, में झुग्गी झोपड़ी में निवास कर रहे सैकड़ो लोगो ने पट्टे दिए जाने एवं पी एम आवास योजना का लाभ दिए जाने की मांग को लेकर एस डी एम बैरसिया आदित्य जैन को ज्ञापन सौपा। एवं प्रदेश के राज्यपाल मुख्यमंत्री एवं कलेक्टर भोपाल को ज्ञापन की प्रतिलिपि भेजकर कार्रवाही की मांग की है।
नगर कांग्रेस अध्यक्ष राजू धाकड़ ने कहा कि एक और प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कई बार घोषणाए कर चुके है कि जिनके पास अपने घर नही है उन गरीबो को पट्टे मिलेंगे।मुख्यमंत्री ने स्पष्ट घोषणा की है कि जो लोग सरकारी या फिर निजी जमीन पर बस गए है।उन्हें अब बेदखल नही किया जाएगा।
नगर कांग्रेस अध्यक्ष राजू धाकड़ ने कहा कि वार्ड क्रमांक 3,4,7,12, एवं 18 बैरसिया में गरीब लोग झुग्गियां बनाकर लगभग 30 बर्षो से निवास कर मेहनत मजदूर कर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी द्वारा बर्ष 2019,2020,एवं 2021 में समय समय पर गरीब परिवारों को आवासीय पट्टे दिए जाने की मांग को लेकर कई बार धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन दे चुके है इसके बाद भी शासन प्रशासन के कान में जू तक नही रेंग रही है।
नगर कांग्रेस अध्यक्ष राजू धाकड़ ने कहा कि बैरसिया नगर के गरीब परिवारों को आवासीय पट्टे दिए जाए। और पी एम आवास योजना में जिन गरीब परिवारों के नाम छूट गए है । सर्वे कराकर उन गरीब परिवारों को भी पी एम आवास योजना का लाभ दिलाया जाए।
उन्होंने शासन प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि एक सप्ताह में हमारी मांगो का निराकरण नही हुआ तो काँग्रेस पार्टी गरीबो के सम्मान में सड़कों पर उतरकर उग्र आंदोलन करेगी जिसकी समस्त जुम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।
इस अवसर पर नगर कांग्रेस अध्यक्ष राजू धाकड़ पार्षद रघु यादव पार्षद रवि करोसिया वीरेन्द्र कुशवाह धर्मेन्द्र कुशवाह कालू राम शाक्य सहित बड़ी संख्या में झुग्गी झोपड़ी के लोग मौजूद थे।