राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि । पिछले 24 घंटे में 3207 नए केस सामने आए हैं, जबकि 29 लोगों की मौत हुई है। अब कोरोना के एक्टिव केस 20 हजार पार कर गए हैं और कुल मामले 4 करोड़ 25 लाख के पास पहुंच गए हैं। कोरोना से कुल मौत का आंकड़ा 5 लाख 24 हजार के पास पहुंच गया है। मौजूदा रिकवरी रेट 98.74% है जबकि रोजाना पॉजीटिविटी रेट 0.95% और हफ्ते का पॉजीटिविटी रेट 0.82% है। रविवार को 2704 नए केस मिले थे। जबकि शनिवार को 3451 नए केस सामने आए थे और शुक्रवार को 3350 नए केस मिले थे।
दिल्ली में सोमवार को भी सबसे ज्यादा केस 799 रहे और तीन लोगों की मौत हुई है। दो महीने में मरने वालों की संख्या सबसे ज्यादा है इसके पहले 4 मार्च को सबसे ज्यादा 4 मौतें दर्ज की गई थी। दिल्ली का पॉजीटिविटी रेट 4.94% हो गया है। रविवार को 1422 नए केस मिले और एक भी मौत नहीं हुई थी जबकि पॉजीटिविटी रेट 5.34% था।
दिल्ली सहित हरियाणा, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में कुल मामले के 78% मामले हैं। दिल्ली में 799, हरियाणा में 371, उत्तर प्रदेश में 218 तो वहीं महाराष्ट्र में 121 नए केस मिले हैं लेकिन अच्छी खबर ये रही कि तीनों राज्यों में कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई है।
मध्यप्रदेश में 28 और राजस्थान में 102 नए केस मिले हैं, जबकि एक भी मौतें नहीं हुई है। नए मामलों में रविवार के लिहाज से मामूली बढ़त हैं रविवार मध्यप्रदेश में 27 केस आए थे तो वहीं राजस्थान में 91 नए मामले मिले थे।
आईआईटी कानपुर बना हॉटस्पॉट
कानपुर आईआईटी एक फिर से हॉटस्पॉट बन गया है। पिछले 10 दिनों से लगातार 25 नए केस सामने आए हैं और लगातार केस बढ़ते जा रहे हैं। इसके बाद सभी संक्रमितों को एक हॉल में आइसोलेट कर दिया गया है। बाहर से आने वाले लोगों पर भी रोक लगा दी गई है।