राष्ट्र आजकल / सूरज धनगर / मल्हारगढ़,मंदसौर / वृक्ष लगाओ, पर्यावरण बचाओ इसी उद्देश्य को लेकर सामाजिक संस्था बी.आर. फाऊंडेशन द्वारा निरंतर 3 सालों से मेरा पौधा-मेरी कक्षा जिम्मेदारी अभियान चलाती आ रही है। इस अभियान की शुरुआत हर साल 5 जून (विश्व पर्यावरण दिवस) के अवसर पर कीया जाता है और यह अभियान 8 सितंबर(विश्व साक्षरता दिवस) तक चलाया जाता है
इस साल भी विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सीजन-4 की शुरुआत की गई।
जिसके अंतर्गत नारगढ़,मंदसौर, मनासा,नीमच,जावद, प्रतापगढ़, आगर मालवा में संस्था की टीम द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया
आज मंदसौर टीम द्वारा नारगढ़ थाना परिसर, एवं दूधेश्वर महादेव पर नीम, शीशम, गुल्मोर, पिपल के पौधे लगाए गए। नाहरगढ़ थाना प्रभारी गिरीश जेजुलकर द्वारा इस कार्य की प्रशंसा की गई। तथा पौधों को प्रतिदिन पानी डालने की जिम्मेदारी ली गई
वहीं संस्था के संस्थापक कृष्ण परिहार द्वारा बताया गया
प्रकृति हमें बहुत कुछ देती है। इसलिए प्रकृति को हमें सदैव संजाेए रखना। इसी संकल्प के साथ वृक्षारोपण किया गया। वृक्षारोपण करने से हमें ऑक्सीजन मिल सके । साथ ही पक्षी अपने लिए घोंसला बना सके। थाना परिसर एवं शनि मंदिर परिसर में आने वाले आम लोग छांव में बैठकर आनंद ले सके । ऐसी प्रेरणा लेकर वृक्षारोपण किया गया कार्यक्रम में विशेष तौर पर प्रदेश सचिव दीपक राठौड़, जिला सचिव दशरथ चौहान, जिला उपाध्यक्ष संजय सिंह डांगी, खेल और युवा कल्याण गोपाल धनगर,सदस्य आरक्षक प्रियंका, पत्रकार ललित शंकर धाकड़,आपदा प्रबंधन समिति से आशीष सोलंकी,मनोहर मालवीय, पप्पू मालवीय, रमेश चंद्र आदि उपस्थित रहे |