राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि । टोयोटा ने अपनी पहली मिड-साइज SUV ‘द अर्बन क्रूजर हाई राइडर’ लॉन्च कर दी है। इसकी शुरुआती कीमत 15.11 लाख रुपए है। कंपनी ने इसके टॉप-4 वैरिएंट की कीमत जारी की है। बाकी वैरिएंट की कीमतें भी जल्द ही जारी कर दी जाएंगी। इनमें 18.99 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) का वैरिएंट सबसे महंगा है। कंपनी ने आइडियल कंडीशन में 27.97 किमी माइलेज का दावा किया है।
25,000 रुपए टोकन अमाउंट देकर कर सकते हैं बुक
कंपनी ने जुलाई में ही कार लॉन्चिंग की इन्फॉर्मेशन शेयर कर दी थी। 25,000 रुपए की टोकन अमाउंट से नई SUV की बुकिंग कर सकते हैं। इसी सप्ताह लॉन्च होने वाली मारुति की मिड-साइज SUV ‘ग्रैंड विटारा’ को टोयोटा की इस SUV का कॉम्पिटिशन माना जा रहा है।
‘द स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड’ और ‘द टॉप-स्पेक माइल्ड-हाइब्रिड एटी’ के चार वैरिएंट की कीमतें जारी की गईं। यही चारों इसके टॉप-वैरिएंट हैं। सभी कारों में स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इंजन मिलेगा। वहीं टॉप-स्पेक V वैरिएंट में AWD ऑफर किया गया। E, S, G और V कार के चार ट्रिम लेवल हैं। कार में माइल्ड हाइब्रिड टेक और स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड के 2 इंजन मिलेंगे। माइल्ड-हाइब्रिड वैरिएंट्स की कीमतें जल्द ही जारी कर दी जाएंगी।
हाई राइडर के फ्रंट साइड पर पतले से डबल-लेयर डेटाइम रनिंग लाइट्स लगे हैं। जो क्रिस्टल एक्रिलिक कलर ग्रील से कनेक्ट किए गए। कार डोर पर हाइब्रिड बैज और कन्वेंशनल SUV प्रोफाइल है। रियर साइड पर C-शेप के टेल लाइट्स हैं, जो डबल C-शेप के LED एलिमेंट से कनेक्ट होंगे। कार 7 सिंगल टोन और 4 डबल टोन कलर में अवेलेबल है।
मारुति और टोयोटा की बलेनो, ग्लैंजा, न्यू ब्रेजा, XL6 और एर्टिगा जैसी कारों की तरह ही इसका इंटीरियर है। इसे ब्लैक और ब्राउन थीम पर रखा गया। माइल्ड-हाइब्रिड मॉडल में ऑल ब्लैक इंटीरियर थीम भी मिलेगा। स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन कार में ही ब्लैक-ब्राउन को मिक्स किया है