राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि । न्यू मल्टी सिटी हॉस्पिटल अग्निकांड में फरार चल रहे अस्पताल के दो डॉक्टरों की अग्रिम जमानत हाईकोर्ट ने खारिज कर दी है। जस्टिस संजय द्विवेदी की एकल पीठ ने अग्निकांड हादसे में सुनवाई करते हुए कहा है कि जांच में अस्पताल प्रबंधन की बड़ी अनियमितता उजागर हुई है, इस मामले में अभी जाँच भी चल रही है, घटनाक्रम के अभी और भी साक्ष्य जुटाने हैं, ऐसी स्थिति में अग्रिम जमानत फरार डॉक्टरों को देना सही नहीं होगा लिहाजा अर्जी खारिज की जा रही है।
1 अगस्त को दमोह नाका स्थित न्यू मल्टी सिटी हॉस्पिटल में भीषण आग लग जाने से 8 लोगों की मौत हो गई थी। इस मामले में 2 डॉक्टर अभी भी फरार चल रहे हैं। फरार चल रहे दोनों ही डॉक्टरों ने हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका लगाई थी जिसे की खारिज कर दी है। डॉक्टरों की तरफ से वकील ने कोर्ट को बताया कि दोनों ही डॉक्टर प्रबंधन है इसलिए इसमें उनकी किसी तरह की गलती उजागर नहीं हो रही है, यदि वह गिरफ्तार होते हैं तो उनका पूरा कैरियर खराब हो जाएगा।
शासन की तरफ से उप महाधिवक्ता ने बताया कि अभी संभाग आयुक्त की जांच रिपोर्ट में यें पाया गया हैं कि अस्पताल में भारी अनियमितता थी, अस्पताल के बाहर रखे जनरेटर में टेंपरेचर बढ़ जाने के चलते उससे ही आग लगी थी और फिर आग पूरे अस्पताल में फैल गई, इसके अलावा घटना के समय अग्निशमन यंत्र भी पर्याप्त नहीं थे।