राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि। भोपाल में बादल छाए रहे थे । शाम होते होते तेज बारिश शुरू हो गई। बारिश के साथ ही बादलों की गरज के साथ बिजली भी चमकी। तेज बारिश के चलते कई इलाकों में सड़कों पर पानी भर गया। जिससे लोगों को आवाजाही में परेशान हुई। ओर वही हैम बात करे ग्वालियर में अक्टूबर महीने में 9 साल का रिकॉर्ड टूटा है। ग्वालियर-चंबल में 4 दिन से हो रही बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं। यहां अक्टूबर में अगस्त-सितंबर की बारिश जैसे हालात हैं। शिवपुरी में बारिश के कारण मड़ीखेड़ा बांध लबालब है। बांध का पानी अमोला पुल तक भरा हुआ है। पानी से पुल के सारे पिलर डूब गए हैं। 1.344 किमी लंबा अमोला पुल जिले का सबसे बड़ा पुल है। ग्वालियर में तिघरा बांध भी लबालब है। 1 हफ्ते तक प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश के आसार हैं। राजस्थान में बने सिस्टम से द्रोणिका अरब सागर जा रही है। अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से मध्यप्रदेश को लगातार नमी मिल रही है। इससे ग्वालियर-चंबल में स्ट्रॉन्ग सिस्टम बन रहा है। यहां अच्छी बारिश होने की यही वजह है। कल भी भोपाल में अच्छी बारिश के आसार मौसम विभाग ने भोपाल के 5 इलाकों में अगले 48 घंटे अच्छी बारिश होने की संभावना जताई है। इस दौरान शहर के नवीबाग, बैरसिया, अरेरा हिल्स, बैरागढ़ और कोलार में मंगलवार को कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।