राष्ट्र आजकल / प्रतिनिधि / गुना / एक युवक-युवती ने कोचिंग जा रही छात्रा को किडनैप करने की कोशिश किया। छात्रा बचकर घर पहुंच गई। जब पिता उसे स्कूल छोड़ने जा रहे थे, तब उसने आरोपियों को पहचान लिया। इसके बाद गांव वालों ने उनकी पिटाई कर दी। वह किसी तरह बचकर भागी। जब वह पिता के साथ स्कूल जा रही थी, तो उसने दोनों को पहचान लिया। पिता और दूसरे लोगों ने मिलकर दोनों युवक-युवती को बिजली के खंभे से बांध दिया। दोनों के साथ कुछ लोगों ने मारपीट भी की। गुस्साए लोगों ने रोड पर जाम लगा दिया। पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों युवक-युवती को पकड़कर थाने ले आई। 13 साल की छात्रा सुबह 6 बजे पैदल कोचिंग जा रही थी। बीनागंज रोड पर आरोपियों ने उसे किडनैप करने की कोशिश की। दोनों के चंगुल से छूटकर छात्रा घर पहुंची और घटना की जानकारी देते हुए साइकिल से स्कूल जाने से मना कर दिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी युवती अवैध रूप से वन भूमि पर टपरी बनाकर अस्थाई ढाबा संचालित कर रही थी। पुलिस ने जेसीबी से वन भूमि पर किए गए अतिक्रमण को हटा दिया है। चाचौड़ा पुलिस ने बयान जारी कर कहा है कि युवती ने एक बच्ची के अपहरण की कोशिश की है। केस दर्ज करने के बाद पुलिस ने वन भूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की है।