राष्ट्र आजकल/जीतेन्द्र सेन/बैरसिया / कृषक सेवा सहकारी समिति बैरसिया में खाद न मिलने से किसान परेशान है। जबकि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लगातार अपना दावा कर रहे हैं कि खाद प्रदेश भर में पर्याप्त मात्रा में हैं। मुख्यमंत्री द्वारा अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश जारी किए गए हैं कि खाद के लिए किसान लाइनों में न लगे व्यवस्था ऐसी की जाए जिससे किसानों को आसानी से खाद उपलब्ध हो सके वही प्रतिदिन खाद के स्टाक और वितरण की जानकारी बताने के निर्देश है जिससे किसानों में खाद की कमी को लेकर असमंजस की स्थिति पैदा न हो। सरकार का दावा है कि प्रदेश में खाद की कहीं भी किसी प्रकार की कोई कमी नहीं है मगर इसकी जमीनी हकीकत कुछ और ही है। बैरसिया तहसील की कृषक सेवा सहकारी समिति बैरसिया में यूरिया खाद उपलब्ध नहीं है। जिससे किसान आए दिन सहकारी समिति के चक्कर काटते देखें जा रहें हैं। लेकिन खाद नहीं मिल पा रहा।
वहीं कृषि उपज मंडी परिसर में स्थित शासकीय खाद गोदाम में किसान सुबह से ही खाद लेने के लिए लाइन में खड़े दिखाई दिए जिसमें कुछ महिला किसान भी खाद लने के लिए खड़ी हुई थी महिला किसान कमर बाई ग्राम गगाखेड़ी व रामकली बाई ने कहा कि हम सुबह 5,6 बजे के भुखे प्यासे आए हैं। और शाम हो गई लेकिन अभी तक खाद नहीं मिला
इनका कहना- करीब 12 दिनों से खाद नहीं आया अब ऊपर से ही खाद नहीं आ रहा तो हम कहां से दे हमारे द्वारा 270 टन खाद के लिए आरो डीडी जमा हैं। लेकिन खाद नहीं आया कब आएगा यह भी बताना मुश्किल है। करीब 200 टन खाद हम पहले वितरित कर चुके लेकिन अभी करीब 12 दिनों से खाद नहीं आया
रघुवीर सिंह राजपूत प्रबंधक कृषक सेवा समिति बैरसिया
इनका कहना- 15 दिन में आज यूरिया आया है अब मशीन में चढ़ेगा गाडी खाली हो रही है कल से खाद वाटा जाएगा
मुजाउद्दीन खान एमपी एग्रो खाद वितरिण गोदाम प्रभारी बैरसिया
इनका कहना- सभी सोसायटियों व खाद वितरित केन्द्रों पर खाद दिया जा रहा है। किसानों की ज्यादा संख्या होने पर रात तक खाद वितरण के आदेश दिए गए हैं। बाकी जिन सोसायटियों में खाद नहीं है वहां आज रात या कल तक खाद पहुंच जाएगा
एसडीएम आदित्य कुमार जैन राजस्व बैरसिया