राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि । नरसिंहपुर जिले की तत्कालीन जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) जेएस विल्सन की अनियमितताओं का मामला विधानसभा में गूंजा। तेंदूखेड़ा विधायक संजय शर्मा ने विल्सन की अनियमितताओं को लेकर प्रश्न पूछा था। इस पर स्कूल शिक्षा मंत्री इंदरसिंह परमार ने सिर्फ इतनी जानकारी दी कि पूर्व प्रभारी डीइओ को निलंबित नहीं किया गया है। उन्हें पद से हटाया गया है।
तत्कालीन डीइओ जेएस विल्सन को गंभीर वित्तीय एवं प्रशासनिक अनियमितताओं के आरोप में पद से हटाया गया था। पद से हटाने के बाद विल्सन को डाइट में अटैच किया गया था। उन्होंने ज्वाइन नहीं किया। उन्हें जांच के दौरान डाइट का प्राचार्य बना दिया गया। विल्सन पर शिक्षकों को निलंबित कर रुपए लेकर बहाली व मनचाही जगह पर पोस्टिंग करने के गंभीर आरोप लगे थे।
कलेक्टर ने अपनी जांच में विल्सन को कई वित्तीय मामलों में भी दोषी पाया था। कलेक्टर ने उनके निलंबन का प्रस्ताव राजस्व संभाग आयुक्त को भेजा था। जबलपुर में पदस्थ रहने के दौरान विल्सन पर छात्रवृत्ति घोटाले के आरोप में प्रकरण दर्ज किए गए थे।