स्वीकृत कार्य 15 दिवस में प्रारंभ कर जल्द पूर्ण कराने के निर्देश
राष्ट्र आजकल / हीरा सिंह उईके / मंडला / 7 फरवरी को नगरीय क्षेत्र बिछिया में विकास यात्रा आयोजित की गई जिसमें प्रदेश के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण तथा जिले के प्रभारी मंत्री बिसाहूलाल सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष संजय कुशराम, पूर्व विधायक डॉ. शिवराज शाह, भीष्म द्विवेदी, विजेन्द्र कोकड़िया, अपर कलेक्टर मीना मसराम सहित अन्य जनप्रतिनिधि तथा संबंधित अधिकारी, कर्मचारी तथा नगरवासी सम्मिलित हुए।
इस अवसर पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने कहा कि सरकार हर वर्ग के लिए काम कर रही है। शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, श्रमिक हर क्षेत्र के लिए योजनाएं संचालित की जा रही हैं। पीएम आवास योजना के माध्यम से प्रत्येक आवासहीनों को पक्का मकान तथा जल जीवन मिशन के द्वारा प्रत्येक घर तक स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने अपने संबोधन में कोरोना काल में सरकार द्वारा किए गए प्रयासों तथा संचालित योजनाओं की भी जानकारी दी। प्रभारी मंत्री ने बिछिया नगरपालिका में आरसीसी रोड, नाली और अन्य वार्डवार कार्यों के लिए मिली स्वीकृति की राशि की जानकारी दी। उन्होंने सीएमओ नगरपालिका को 15 दिन में सभी स्वीकृत काम शुरू करने तथा कार्यों को जल्द पूरा कराने के निर्देश दिए।
जिला पंचायत अध्यक्ष संजय कुशराम ने कहा कि विकास यात्रा के रूप में प्रदेश को अव्वल राज्य बनाने के लिए कल्याणकारी योजनाओं को घर-घर पहुंचाने आये हैं। उन्होंने कहा कि लाड़ली बहन योजना की विस्तार से जानकारी दी तथा कहा कि प्रदेश सरकार माताओं, बहनों तथा बेटियों को सम्मान देने वाली सरकार है। डॉ. शिवराज शाह ने स्थानीय आवश्यकताओं की चर्चा करते हुए कहा कि रोड, नाली और अन्य ज़रूरी विकास कार्यों की स्वीकृति के संबंध में अपनी बात रखी तथा स्वीकृत कार्यों को जल्द पूरा करने की मांग की। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री एवं उपस्थित अतिथियों ने प्रधानमंत्री आवास के हितग्राहियों को नवीन आवासों में प्रवेश दिलाया गया तथा स्वीकृत निर्माण कार्यों का शिलान्यास और पूर्ण हो चुके कार्यों का लोकार्पण किया गया। साथ ही स्वनिधि, संबल, आयुष्मान, सामाजिक पेंशन, पथविक्रेता योजना, पीएम आवास, आदि योजनाओं के तहत हितलाभ वितरित किए गए।