राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि। होली और रंग पंचमी के त्योहारों की तैयारी को लेकर शांति समिति की बैठक गुरुवार को पुलिस चौकी परिसर में रखी गई। इसमें सुबह शाम की बिजली कटौती का मुद्दा भी उठा। शांति समिति के सदस्यों ने कहा कि रोज हो रही बिजली कटौती से लोग परेशान हैं। इस व्यवस्था में सुधार होना आवश्यक है। इस पर अधिकारियों ने जानकारी लेकर सुधार का आश्वासन दिया। सारंगपुर एसडीओपी जोइस दास और थाना प्रभारी आशुतोष उपाध्याय ने कहा कि होली रंगों का त्योहार है। इसे सद्भाव से मनाया जाए। व्यवस्था के लिए पर्याप्त पुलिस बल रहेगा। बैठक में रंग पंचमी की परंपरागत गैर के विषय में चर्चा हुई। गैर सदर बाजार के बड़े गणपति से शुरू होकर गली मोहल्लों से होती हुई बाजार में पहुंचेगी। जहां इसका समापन होगा। बैठक में सरपंच गोकुल दुगारिया, महेश जाट रामपुरिया, महेश गुर्जर, गब्बर मकराना, दिनेश पाटीदार, रईस मंसूरी मऊ, आदि शामिल हुए।