राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि। इस सप्ताह सोने और चांदी के दामों में कमी आई है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, सोने की कीमत 25 सितंबर को 59,104 रुपए प्रति 10 ग्राम थी, जो अब 30 सितंबर को 57,719 रुपए पर आ गई है, इससे 1,385 रुपए की गिरावट हुई है। चांदी में भी कीमत में गिरावट आई है, इसकी कीमत 72,657 रुपए पर थी, जो अब 71,603 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई है, जिससे 1,054 रुपए की कमी हुई है।
इस महीने सोने की कीमत में 1,593 रुपए और चांदी की कीमत में 2,909 रुपए की गिरावट देखने को मिली है। डॉलर इंडेक्स के हाई और डॉलर की कीमत में वृद्धि के कारण, सोने पर दबाव हो रहा है। इससे सोने की कीमत में कमी हो रही है और आगामी दिनों में और गिरावट हो सकती है, और सोने की कीमत 57,000 रुपए प्रति 10 ग्राम तक जा सकती है।