राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि। राजस्थान के दौसा कलक्ट्रेट सर्किल के पास एक बड़ा हादसा हुआ. रेलवे पुलिया पर एक बस अनियंत्रित होकर नीचे रेलवे ट्रैक पर गिर गई. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. कई लोग घायल हैं और उन्हें अस्पताल ले जाया गया है. दौसा एडीएम राजकुमार कासवा ने बताया कि हादसे के बाद 28 लोगों को अस्पताल लाया गया, जिनमें से 4 की मौत हो गई है. डॉक्टर व्यस्त हैं. घटना की जांच के लिए एसडीएम को मौके पर भेजा गया.