राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि I चाइनीज टेक कंपनी आईक्यू 12 दिसंबर को भारत में ‘आईक्यू 12’ 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने ऑफिशियल वेबसाइट में इसकी जानकारी दी है। आईक्यू के इस फोन में फोटोग्राफी के लिए 50MP + 50MP + 64MP ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा।
कंपनी ने कंफर्म किया है कि परफॉर्मेंस के लिए फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर से लैस होगा, इस प्रोसेसर के साथ आने वाला यह भारत का पहला 5G स्मार्टफोन होगा। प्रोसेसर और कैमरा सेटअप के अलावा कंपनी ने फोन के किसी अन्य स्पेसिफिकेशन की जानकारी नहीं दी है।
हालांकि, मीडिया रिपोर्ट में स्मार्टफोन के एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशन्स सामने आ चुके हैं। हम यहां स्मार्टफोन के एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशन के बारे बता रहे हैं…
आईक्यू 12 5G : एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशन
• डिस्प्ले : कंपनी आईक्यू 12 5G में 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले दे सकती है। डिस्प्ले 20:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली होगी और उसमें 1260×2800 पिक्सल का रेजोल्युशन मिलेगा।
• फ्रंट कैमरा : सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में वॉटर ड्रॉप डिजाइन के साथ 16MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा।
• बैटरी और चार्जिंग : पावर बैकअप के लिए इसमें 120W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी मिलेगी।
• कनेक्टिविटी : कनेक्टिविटी की बात करें तो आईक्यू 12 5G में WI-FI 7, GPS, IR ब्लास्टर, डुअल स्टीरियो स्पीकर्स और चार्जिंग के लिए USB टाइप-C मिल सकता है।