राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि, इंदौर। डीआरआइ की इंटेलिजेंस यूनिट ने बुधवार को दो तस्करों को गिरफ्तार किया था। ये फर्जी वोटर आइडी कार्ड से यात्रा करते हुए पाए गए थे। ये सोना तस्करी के लिए अलग-अलग नामों के वोटर आइडी कार्ड का उपयोग करते थे। सोमवार को इन्हें आइबी और एटीएस के हवाले कर दिया। अब वह इनसे पूछताछ कर रही है, जिसमें कई बड़े खुलासे हो सकते हैं। पुलिस ने बताया कि फर्जी आइडी कार्ड बनाकर आरोपित एयरपोर्ट से ट्रैवल कर रहे थे। शक है कि ड्रग और सोने की स्मगलिंग में इनका हाथ हो सकता है। इसके लिए दो टीम बनाई, जिसमें एक बुलंदशहर और दूसरी दिल्ली भेजी गई। साथ ही विभिन्न एजेंसी से आरोपितों के बारें में पूछताछ अभी भी जारी है। यह पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं कि ये कहां के मूल निवासी हैं। जो फेक आइडी कार्ड मिले हैं, उन पतों पर कौन रहता है। क्या उन लोगों को ये जानते हैं, इसका भी पता लगाया जा रहा है। वहीं यह भी पता लगाया जा रहा है कि फेब्रिकेटेड आइडी कार्ड इन्होंने कहां से बनवाए थे। अभी तक की पूछताछ में आरोपितों ने अन्य नाम भी बताए है, जिनकी तलाश की जा रही है। बता दें कि इंटेलिजेंस को खबर मिली थी कि दो तस्कर चेन्नई से आ रही फ्लाइट से सोना लेकर आने वाले हैं। इंदौर एयरपोर्ट पर फ्लाइट उतरने पर टीम ने दो संदेहियों को पकड़ा था, जिन्होंने अपना नाम मो. नदीम और आमिर खान बताए। इनके पास से अलग-अलग नाम के आइडी कार्ड मिले थे।