राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि I कर्नाटक के मेंगलुरु में एक कॉन्वेंट स्कूल की टीचर ने रामायण और महाभारत को काल्पनिक बताया। टीचर ने छात्रों से कहा कि भगवान राम कल्पना के आधार पर बनाए गए एक किरदार हैं। विवाद बढ़ने के बाद स्कूल ने सोमवार (13 फरवरी) को टीचर को बर्खास्त कर दिया।
मामला मेंगलुरु के सेंट गेरोसा इंग्लिश एचआर प्राइमरी स्कूल का है। शनिवार (10 फरवरी) को राइट विंग ग्रुप के लोगों ने टीचर के खिलाफ प्रदर्शन किया था। सोमवार 12 फरवरी को भाजपा विधायक वेदव्यास कामथ भी प्रदर्शन में शामिल हुए।
भाजपा विधायक ने आरोप लगाया कि टीचर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ भी छात्रों से बात की। टीचर ने क्लास में 2002 के गोधरा दंगों और बिलकिस बानो गैंगरेप का जिक्र किया और बच्चों के मन में नफरत पैदा करने की कोशिश की।