राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि, ग्वालियर। जीआरएमसी के पीएसएम विभाग में पदस्थ डॉ. कीर्ति श्रीवास्तव ने डीन डॉ. अक्षय निगम को अपने डॉक्टर पति के खिलाफ शिकायती आवेदन दिया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि 14 मई 2006 को मेरा विवाह बायोकेमिस्ट्री विभाग में पदस्थ डॉ. कपिल श्रीवास्तव के साथ हुआ। वर्ष 2008 में हमारे दो जुड़वा बच्चे हुए। लेकिन 5 जून 2018 को डॉ. श्रीवास्तव दोनों बच्चे और मुझे छोड़कर चले गए। इतना ही नहीं उन्होंने अब दूसरी शादी कर ली है। ऐसे में उन पर विभागीय जांच कर कार्रवाई की जाए। जीआरएमसी डीन को दिए आवेदन में डॉ. कीर्ति ने कहा है कि हमारा विवाद न्यायालय में लंबित है। डाॅ. कपिल ने अपने साथी डॉक्टर को मोजेक होटल में पार्टी देकर उषा कुमारी का परिचय अपनी दूसरी पत्नी के रूप में कराया। जबकि डाॅ. कपिल की वैध पत्नी मैं हूं। इतना ही नहीं डाॅ. कपिल ने एक प्लाट उषा कुमारी के लिए खरीदा है। उसके विक्रय पत्र और नामांतरण में महिला उषा कुमारी के पति के रूप में डॉ. कपिल का नाम अंकित है। उनका यह कृत्य अपराध की श्रेणी में आता है। इसलिए उन पर विभागीय जांच कर उचित कार्रवाई की जाए। डॉ. कपिल के विरुद्ध लिखित शिकायत पुलिस थाना झांसी रोड में भी की गई है।