राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि विदिशा । खरीफाटक ब्रिज के पास 11 मार्च को युवक से हुई लूट की घटना को लेकर पुलिस खुलासा कर दिया है। इसमें शिकायत करने वाला फरियादी ही आरोपित बन गया। दरअसल फरियादी युवक ने ही अपना कर्जा चुकाने के लिए अपने साथ लूट होने की झूठी कहानी रची और दूट कंपनी के कलेक्शन के रुपये हड़प लिए। बुधवार को एसपी दीपक कुमार शुक्ला ने झूठी लूट की पटकथा का पर्दाफाश किया। टीआई मनोज दुबे ने बताया कि बंटीनगर निवासी 23 साल का यश कुर्मी श्रीधी दूध की कंपनी में रुपये कलेक्शन लेने का काम करता है। काम के साथ साथ जुआ खेलने की आदत भी लग गई। जुआ खेलने के कारण उस पर कर्जा भी हो गया। पुलिस पूछताछ में यश ने बताया कि जुए के कारण उधारी बढ़ गई थी, उधारी को पटाने के लिये दूध कम्पनी के कलेक्शन के रुपये को हड़प लेने का प्लान बनाया। घटना वाले दिन 2 लाख 42 हजार 680 रुपये दूध कम्पनी के खाते में जमा करने थे लेकिन जुआ में रुपये हार जाने के कारण 1 लाख 67 हजार रुपये ही बचे थे। इसलिये लूट हो जाने की कहानी बनाई और पुलिस में शिकायत की। टीआई ने बताया कि इस घटना के बारे में सभी तथ्य जुटाए लेकिन ऐसी कोई घटना होना सामने नहीं आ रही थी। तब फरियादी से ही सख्ती से पूछताछ की तो उसने पूरी कहानी खुद बता दी। यश ने बाकी के रुपये अपने ही घर में छिपा दिए थे। प्रकरण की विवेचना में फरियादी द्वारा दूध कम्पनी के कलेक्शन के रुपये हड़प लेना पाया गया और फरियादी को धारा 409 भादवि का अपराधी होना पाया, यश कुर्मी पर ही धारा 409 भादवि के तहत केस दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। बता दें कि 11 मार्च को यश अपने परिजनों के साथ थाने पहुंचा था जहां बताया कि उसके साथ बाइक सवार तीन बदमाशों ने लूट की और पैसों से भरा बैग छीनकर भाग गए।