राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि। अगर आप अपने जीमेल को लेकर परेशान है तो आपके लिए ये खबर काम की हो सकती है। दरअसल गूगल जीमल के नए फीचर पर काम कर रहा है। इस नए फीचर की मदद से जीमेल के स्पेस को भी बढ़ाया जा सकेगा। आपने अक्सर देखा होगा कि जीमेल में स्पैम और न्यूजलेटर ही भरे रहते हैं। जीमेल के अंदर कई तरह के ईमेल होते हैं, ऐसे में सभी को अनसब्सक्राइब करना मुश्किल काम है। गूगल अपने नए फीचर में यूजर्स की इसी परेशानी को ठीक करेगा। यूजर्स अपनी प्राथमिकता के अनुसार ईमेल को मैनेज कर सकते हैं। इस तरह से यूजर्स किसी भी ईमेल को उचित ढंग से व्यवस्थित कर सकते हैं। रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि नया सब्सक्रिप्शन फीचर जीमेल के साइडबार में उपलब्ध हो सकता है। दावा किया जा रहा है कि आने वाला फीचर खुद ही ईमेल्स को मैनज करेगा। साथ ही यूजर्स अपनी ज्यादा जरूरत वाले ईमेल्स को मैनेज भी कर पाएंगे। इसके अलावा जिन ईमेल्स को यूजर्स नहीं चाहते होंगे, उन्हें हटाने का अलग से विकल्प दिया जाएगा।