राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि | इस वर्ष 9 अप्रैल से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत हुई। नौ दिवसीय इस पर्व के अंतिम दिन नवमी तिथि होती है, इस दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है। साथ ही चैत्र नवरात्रि की नवमी तिथि को भगवान विष्णु के अवतार प्रभु राम का जन्म हुआ था। 17 अप्रैल को राम नवमी का पर्व मनाया जा रहा है। भक्त इस दिन उपवास करते हैं और राम लला के जन्म की पूजा के साथ हवन आदि करते हैं। इस राम नवमी के मौके पर अगर आप अपने घर पर पूजा अनुष्ठान करना चाहते हैं तो कुछ चीजों की विशेष तौर पर जरूरत होगी। इन जरूरी चीजों को पहले से एकत्र कर लें ताकि नवमी के मौके पर पूजा के दौरान किसी चीज की जरूरत न पड़े।
राम नवमी पूजा सामग्री
राम दरबार की तस्वीर, मौली, चंदन, अभिषेक के लिए दूध, अक्षत, कपूर, पुष्प, माला, सुंदरकांड या रामायण की पुस्तक, पान, लौंग, इलायची, ध्वजा, सिंदूर, मिठाई, धूप, पीला वस्त्र, दीप, हवन की सामग्री
रामनवमी का प्रसाद
तुलसी दल, दही, दूध, पंचमेवा, शहद, पांच फल,
शक्कर, गंगाजल, पंजीरी के लिए आटा या सूजी