राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि | देश में काफी लोग अपने बिजनेस के प्रचार के लिए व्हॉट्सएप का सहारा लेते हैं। बिजनेस की मार्केटिंग के लिए व्हॉट्सएप पर मैसेज भेजना काफी आम बात है। मगर यूजर का इन्बॉक्स इन मार्केटिंग मैसेजिस से भर जाता है। ऐसे में सरकार ने इन्हें रोकने के लिए एक एक्शन लिया है। ऐसे में अब कंपनियों के मार्केटिंग संदेशों से छुटकारा मिल सकता है। व्हॉट्सएप संचार के लिए काफी बड़ा प्लेटफॉर्म है। इस पर चैट के साथ टिकट, ट्रांजैक्शन और प्रचार अभियान भी चलाए जाते हैं। व्हॉट्सएप ने हाल ही में यूजर का नियंत्रण बढ़ाने के लिए टूल जारी किया है। यूजर्स के साथ इन मैसेजिस का ज्यादा मेल नहीं होता है। ऐसे में यूजर्स इन संदेशों के साथ 3 तरीकों से डील कर सकते हैं।
• ब्लॉक-यूजर्स के इस एक्शन से नंबर ब्लॉक खाते में चला जाएगा। इस तरह से मैसेज करने वाला यूजर को सीधे संदेश नहीं भेज पाएंगे।
• रिपोर्ट-यूजर्स के पास दूसरा विकल्प होता है रिपोर्ट। अगर यूजर को लगे कि मैसेज के जरिए व्हॉट्सएप मैसेज पॉलिसी का उल्लंघन हुआ है तो वह उसे रिपोर्ट कर सकता है।
• कंटिन्यू- यूजर्स अगर इस विकल्प के साथ आगे बढ़ते हैं तो मैसेज करने वाले की चैट जारी रहती है।
चैट के इंटरफेस में मिलता है। इस विकल्प को ऑन करने के बाद मार्केटिंग बिजनेस वालों के पास आपकी नोटिफिकेशन पहुंच जाती है कि आपका नंबर मार्केटिंग मैसेजिस की सूची से हटा दिया जाए। अगर ये विकल्प नहीं मिलता है तो आप ब्लॉक के विकल्प को चुन सकते हैं।