राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि। गूगल क्रोम Google Chrome दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला वेब ब्राउजर है। मोबाइल से लेकर वेब दोनों पर इसके यूजर्स किसी अन्य के मुकाबले काफी अधिक हैं। Google Chrome में कई सारे ऐसे फीचर्स हैं जिनके बारे में यूजर्स को जानकारी नहीं है। गूगल क्रोम के साथ एक बड़ी समस्या यह है कि जब आप कई सारे टैब एक साथ ओपन करते हैं तो क्रोम स्लो हो जाता है। अब गूगल ने इस समस्या का समाधान किया है। रिपोर्ट के मुताबिक गूगल, क्रोम के लिए एक नए अपडेट पर काम कर रहा है। गूगल क्रोम ब्राउजर के लिए “Browser Health” फीचर की टेस्टिंग कर रहा है। इस फीचर के आने के बाद यूजर्स अपने क्रोम ब्राउजर की हेल्थ को चेक कर सकेंगे और मैनेज भी कर सकेंगे। कहा जा रहा है कि गूगल “Performance” को मेन्यू से हटा रहा है। इसके हटने के बाद “Memory Saver” और “Battery Saver” जैसे फीचर्स सामने दिखेंगे। इसके अलावा एक नया ऑप्शन “Browser Health” नजर आएगा जहां से यूजर्स मेमोरी और सीपीयू की परफॉरमेंस देख सकेंगे और कंट्रोल भी कर सकेंगे। वैसे आपको बता दें कि गूगल ने अभी तक इस फीचर की जानकारी आधिकारिक तौरपर नहीं दी है लेकिन उम्मीद है कि जल्द ही इसे रिलीज किया जाएगा।